फतेहपुर। न्यूज वाणी धाता थानाक्षेत्र के ग्राम भैदपुर नहर किनारे सरपत मे विगत 20 दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फंेक दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया था। बताते हैं कि मृतक के शरीर मे मात्र एक नेकर ही थी उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द से जल्द कडे निर्देश दिये थे जिस पर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी आखिरकार पुलिस को इस मामले मे कामयाबी मिल गयी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो फरार अभियुक्तों की तलाश मे जुटी है। उधर 14.05.2018 को भैयालाल उर्फ अल्ला पुत्र रघुवीर पासवान निवासी परसिद्धपुर थाना धाता अपने पुत्र सुन्दर पासवान व ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार सिंह एवं मुकेश सिंह साथ थाने पहुंचे और उन्होनें पुत्र के लापता होने की बात बतायी। साथ ही उन्होनें बताया कि उनका पुत्र सूरज पासवान जो अशोक पत्रकार के सूअरबाड़ा पर काम करता था साथ ही अखिलेश उर्फ पिंटू पुत्र राममिलन त्रिपाठी निवासी लौगांव थाना महेवा घाट कौशाम्बी मेरे पुत्र को 6 हजार मे अशोक पत्रकार के पिगरी फार्म मे रखवाया था जो 19 अप्रैल से लापता था जिसकी गुमशुदगी सुन्दर लाल द्वारा 22 अप्रैल को खखरेरू मे दर्ज करायी गयी थी। उसने यह भी बताया कि अखिलेश थाना धूमनगंज इलाहाबाद मे काम करता है उसी दिन से लापता है। उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर अर्जुन कुमार उर्फ प्रान्तीय वीर पुत्र खिन्नीलाल निवासी महिला गढवा सूबेदारगंज इलाहाबाद को अडौरी नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अशोक पत्रकार व अर्जुन ने सूरज पासवान के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी और अपने मालिक अखिलेश उर्फ पिन्टू को फोन पर बताया कि बबलू उर्फ प्रदीप को भेजा। अखिलेश उर्फ पिन्टू अपने चालक शिवबाबू उर्फ सीओ पुत्र हरिहर मिश्र निवासी लौगांव के साथ बोलेरो से घटनास्थल पिगरी फार्म हाउस आये और लाश को छिपाने के लिए बबलू उर्फ प्रदीप कुमार बोलेरो मे लादकर शव को भेदपुर नहर पर फंेक दिया। बबलू उर्फ प्रदीप अपनी मोटर साईकिल से घर लौट गया। पूंछतांछ के दौरान पुलिस ने अन्य दो लोगों का नाम बताया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस कामयाबी मे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपये नगद पुरस्कृत करने का एलान किया है।