फतेहपुर। न्यूज वाणी गंगा बचाओ संघर्ष समिति अमावस्या पर ओम घाट भिटौरा मे गंगा आरती का आयोजन किया और मां गंगे की आरती के माध्यम से गंगा प्रहरियों ने मां गंगे से प्रार्थना की कि देश मे आने वाली दैवीय आपदाओं को रोंके जिससे धन व जन हानि न हो सके और लोग सुरक्षित रह सकें। अमावस्या के अवसर पर गंगा आरती के लिए ओम घाट मे गंगा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के नेतृत्व मे गंगा आरती हुई। श्री सिम्पल ने कहा कि गंगा मोक्षदायिनी है। इसलिए नैतिक कर्तव्य बनता है कि इसकी सुरक्षा करे और सबको जीवन प्रदान करने वाली मां गंगे को निर्मल एवं अविरल बनाये रखें। इस दौरान संकल्प लिया कि गंगा मे कूड़ा-कचरा व पाॅलीथीन नही डालेगें। गंगा मे पूजा सामग्री व मूर्तियां विसर्जित नही करेगें। हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करेगें। खुले मे शौच नही करंेगे अपितु शौचालय का प्रयोग करेंगे। घरों का गन्दा पानी गंगा मे प्रवाहित नही करेंगे। क्षेत्र मे गंा के तट को साफ सुथरा रखेगें। यहां रहने वाले लोगों को भी गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर वैश्य एकता परिषद जिलाध्यक्ष बाबू राम स्वरूप गुप्त, महामंत्री विनोद कुमार गुप्त, कविता रस्तोगी, जय प्रकाश सिद्धराज, गिरधारी लाल, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रहरि, गिरजा शंकर सोनी, दिलीप मोदनवाल, अरूण जायसवाल, अमित शरन बाबी, दिलीप मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल, अमित गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता आदि रहे।