फतेहपुर। न्यूज वाणी चार दिन पूर्व चक्रवर्ती तूफान एवं हुयी झमाझम बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली थी तो वहीं गुरूवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने सबको बेहाल कर दिया। बताते चले कि रविवार को आये तूफान के साथ झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी लेकिन दो दिन बाद से ही मौसम ने एक बार फिर करवट बदला और सुबह 8 बजे से ही चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया जिसे देखकर लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस चिलचिलाती धूप मे कामकाजी लोग घरों के बाहर निकले जो धूप से बचने के लिए मुंह मे अगौछा व महिलायें चेहरे पर स्टाल एवं छतरी का सहारा लेकर निकली। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय देखे गये वहीं मौसम के परिवर्तन से संक्रामक रोगियों मे भी बढ़ोत्तरी आ गयी है जिला अस्पताल मे अन्य दिनों की अपेक्षा गुरूवार को अधिक भीड़ देखने को मिली।