नई दिल्ली: नोटबंदी के साथ ही कैशलेस इकॉनमी के सरकारी प्रोत्साहन के बाद जहां दिसंबर 2016 के आखिर तक बैंकों ने ट्रांजेक्शन चार्जेस शून्य कर दिए थे, वे जनवरी से तमाम शंकाओं और सवालों के बीच फिर से शुरू भी हो गए. अब अलग कदम के तौर पर बैंकों द्वारा एक सीमा से अधिक के कैश ट्रांजैक्शन (जमा व निकासी, दोनों) पर फीस की तैयारी की जा रही है और इस फेहरिस्त में एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने पहला कदम उठा भी लिया है जोकि आज यानी 1 मार्च से लागू हो रहा है.
एचडीएफसी बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 मार्च से लागू ट्रांजेक्शन के नए नियम के मुताबिक, प्रति माह चार कैश जमा करने और निकालने के ट्रांजेक्शन मुफ्त रहेंगे. इसके बाद से प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपए लगेंगे. यही नहीं इन 150 रुपए पर अलग से टैक्स और सेस देना होगा. एक महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच 2 लाख तक बिना किसी चार्ज के निकाल सकते हैं. इससे अधिक की निकासी करते हैं तो प्रति हजार रुपए तक पर 5 रुपये या फिर न्यूनतम चार्ज 150 रुपये देने होंगे. इस पर टैक्स और सेस अलग से लगेगा. नॉन होम ब्रांच से आप 25 हजार रुपए एक दिन में निकालते हैं तो फ्री है और उससे अधिक प्रति हजार रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए या फिर न्यूनतम चार्ज 150 रुपये देने होंगे. इस पर टैक्स और सेस अलग से लगेगा. यह भी बता दें कि ये केवल सेविंग अकाउंट पर ही नहीं बल्कि सैलरी अकाउंट्स पर भी लागू है.
सीनियर सिटीजन्स, बच्चों/नाबालिगों के अकाउंट्स के मामले में प्रति दिन की ट्रांजेक्शन लिमिट 25000 रुपये लागू रहेगी लेकिन इन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.