न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। प्रदेश सरकार के विभाग रोडबेज की बसो को जहाँ नाममात्र भी सबारियाँ नही मिल रही हैं वहीं प्रायवेट बसो में सबारियों को कई दिन पहले सीटे बुक करानी पड़ रही हैं। लखीमपुर, सीतापुर और हरदोई से दिल्ली एंव पानीपत जैसे लम्बे रूटो पर ओवर सबारियाँ भर कर सड़को पर सरपट दौड़ रही प्रायवेट बसे जहाँ अनसुरक्षित सफर करा रही हैं वही इसके बिपरीत परिवहन विभाग की बसो में सबारियाँ नजर नही आ रही। हरदोई व सीतापुर एंव लखीमपुर तथा पलिया से दिल्ली एंव पानीपत को चलने वाली इन डग्गामार प्रायवेट बसो ने हाईवे के ढ़ाबो को अपना अड्डा बनाया हुआ है जहाँ शाम होते ही सैकड़ो की संख्या में सबारियों और माल के बोरो का स्टॉक देखा जा सकता है। बताया गया कि इन डग्गामार प्रायवेट बसो को बढ़ावा देने में जहाँ एक ओर स्थानीय प्रशासन/पुलिस मिलीभगत होने की संभावना व्यक्त की जाती है तो वहीं प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के बस चालक भी प्रायवेट बस चालको से सेटिंग कर सबारियों को उनके लिए छोड़ कर निकल जा रहे हैैं। जिससे सरकार के परिवहन विभाग को हर माह करोड़ो रुपये का चूना लग रहा है क्यूंकि अनेको बार शिकाय होने पर आरटीओ विभाग के अधिकारी एक दो बसो का चालान मात्र काट कर फॉर्मल्टी अदा करने के सिबा कठोर कार्यवाही नही करते।