न्यूज वाणी ब्यूरो
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय विद्युत उप केंद्र अंतर्गत कुड़ी गांव में जर्जर बिजली के तारों के लटके रहने से हमेशा हादसा होने का भय बना हुआ रहा है। मुहल्लों में जर्जर तार जमीन से मात्र तीन से चार फीट ऊपर लटक रहे हैं। यदि समय रहते तार बदला नहीं गया तो किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। आलम यह है कि लटके जर्जर तार से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कर्मचारी बेफिक्र हैं। मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि पहुंच वाले लोग लाइनमैनों से मिलीभगत कर राजगढ़ फीडर से अवैध कनेक्शन जुड़वा लिये हैं। इसके चलते मुहल्ले में बेतरतीब तार लटके हुए हैं, जो किसी भी समय हादसा का कारण बन सकते हैं। मुहल्ले के लोगों ने इसके लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल सका।