न्यूज वाणी ब्यूरो
मिर्जापुर। जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए निर्देश देते हुए निर्देश देते हुए कहा कि पंजीकृत समितियां व कृषि उत्पादक कंपनी (एफपीसी) द्वारा संचालित क्रय केंद्रों पर लघु व सीमांत किसानों को अब लेखपाल के माध्यम से टोकन जारी किया जाएगा। लेखपालों द्वारा अधिकतम 60 कुंतल की टोकन पर्ची गांव-गांव जाकर वितरित की जाएगी। पंजीकृत समितियों और एफपीसी द्वारा जनपद में कुल 20 क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा है। इनको धान क्रय नीति के तहत आनलाइन पंजीकृत लघु दो हेक्टेअर से कम और सीमांत एक हेक्टेअर से कम श्रेणी के किसानों से अधिकतम 60 कुंतल धान खरीद कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यूपी सिंह ने सभी एसडीएम और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है। स्पष्ट हिदायत दी है कि अब तक क्रय केंद्रों पर धान विक्रय न कर पाने वाले लघु एवं सीमांत किसानों को संबंधित लेखपाल के माध्यम से अधिकतम 60 कुंतल की टोकन पर्ची गांव-गांव में वितरित कराकर धान विक्रय कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी इन केंद्रों के सतत निरीक्षण एवं प्रभावी अनुश्रवण से सुनिश्चित करेंगे कि जिन किसानों को लेखपालों के माध्यम से टोकन पर्ची वितरित की गई है, उनका सुगमतापूर्वक धान का निर्धारित तिथि पर पर क्रय कर लिया जाए साथ ही जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में उनका देय भुगतान संबंधित समिति और एफपीसी द्वारा कर दिया जाए।
Next Post