संस्कृति विभाग सांस्कृतिक प्रतियोगिताए

न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संस्कृति विभाग द्वारा मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रतियोगिताओं के विजयी कालाकारों को 24 व 26 जनवरी की अवधि में नोयडा/लखनऊ में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस – 2021 के अवसर पर विजयी प्रतिभागी दलों को पुरस्कार स्वरूप वेशभूषा/वाद्ययंत्र क्रय हेतु सहायता प्रदान करने आयोजन में सहभागिता देने के निर्देश है। प्रतियोगिता हेतु नियम व शर्ते, आवेदन पत्र का प्रारूप मण्डल हेतु चयनित विधा का प्रपत्र संस्कृति विभाग सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय आदि के साथ ही अवधी लोकगायन लखनऊ प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र सहयोगी नवीन श्रीवास्तव, प्रबन्धक, सांस्कृतिक दल उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी से जानकारी ली जा सकती है। लोकगायन,/लोकनृत्य प्रतियोगिता 18-19 जनवरी को संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा आयोजित किये जायेगी। उ0प्र0 दिवस 2021 सांस्कृति प्रतियोगिता का आवेदन पत्र प्रारूप व प्रतियोगिता की नियम शर्ते आदि जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्रता शीघ्र आवेदन करें। निर्णायक मण्डल में अध्यक्ष-मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त अथवा अपर जिलाधिकारी। तीन सदस्य-मण्डलायुक्त द्वारा नामित कला क्षेत्र के विशेषज्ञ, आकाशवाणी, दूरदर्शन अथवा विश्वविद्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। दो सदस्य- संस्कृति विभाग द्वारा नामित विशेषज्ञ विभागीय कर्मचारी/अधिकारी, सदस्य सचिव- जिला सूचना अधिकारी आदि निर्णायक मण्डल हेतु प्रस्तावित है। आवेदन पत्रों को समय से पूर्व मण्डल के जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। 20 जनवरी को विजयी प्रतिभागी दलों की सूची संस्कृति विभाग को मेल द्वारा प्रस्तुत की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.