अजीज गंज तालाब में हजारो लीटर छिपा कर रखी गई है कच्ची शराब!

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। पुलिस की छापेमारी और धरपकड़ के बाद भी क्षेत्र में अबैध रूप से कच्ची शराब बना कर बेचने का काम तेजी बढ़ता जा रहा है। पुलिस विभाग के तथाकथित कर्मियों का सर पर हाथ होने के कारण जहाँ छोटी मछलियों को जेल का मुंह देखना पड़ रहा है तो वहीं बड़ी मछलियों को कच्ची शराब के अबैध कारोबार के लिए, हौसले को बढ़ावा मिल रहा है। जनपद क्षेत्र की अनेको नदियों के किनारे बसे गांव के बाहरी हिस्सो में कच्ची शराब निकाल कर उसे बड़े पैमाने पर बेचने के लिए शहरो तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है। तिलहर कोतवाली स्थित क्षेत्र गांव बिरसिंह पुर गर्रा नदी किनारे बसे दर्जनो गांव पुलिस की छापामारी के बाद भी कच्ची शराब बनाने में लगे है वहीं, जनपद की सदर कोतवाली स्थित हद्दफ चैकी क्षेत्र में गर्रा नदी किनारे बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का काम होते देखा जा सकता है। जनपद का थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र, गंगा नदी किनारे बसे दर्जनो गांव छोटी कटरी के नाम प्रसिद्ध, कच्ची शराब बनाने के लिए भी अच्छे से पहचाने जाते है परन्तु पुलिस छापा मारी अभियान के नाम बड़ी मछलियों को छोड़ छोटी मछलियों को जेल भेज कर अपने नम्बर बढ़ाने में लगी है। सूत्रो की माने तो शाहजहाँपुर शहर के अजीजगंज स्थित, मुख्य सड़क के पीछे तालाब की जलकुंभी हटाई जाए तो टाट के बोरो में कच्ची शराब से भरी सैकड़ो की संख्या में जरीकेन निकाली जा सकती है जिनमे हजारो लीटर कच्ची शराब लगभग चैबिसो घन्टे स्टॉक रहती है। बताया जाता है कि अजीजगंज तालाब में छिपी कच्ची शराब, पुलिस विभाग की पूरी जानकारी में है लेकिन कच्ची शराब की मधुशाला चलाने वालो विभाग के तथाकथित अधिकारियों एंव कर्मचारियों का हाथ होने पर अक्सर वहाँ कुछ नही मिलता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.