फतेहपुर। न्यूज़ वाणी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत ललौली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा मे देशी अवैध शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी नम्बर की बोलैरो कार व पिकप बरामद की है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि उनके दिशा निर्देश पर शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जनपद के सभी थानों मे अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ललौली थानाध्यक्ष राजेश मौर्या क्राइम ब्रांच एसआई परवेज अहमद ने अपनी टीम के साथ सफलता हासिल करते हुए थानाक्षेत्र के चैहान ढाबा के 100 मीटर पहले दसवांमील के निकट मुखबिर की सूचना पर एक फर्जी नम्बर की बोलैरो कार व पिकप वाहन पकड़ी जिसमे 150 पेटी अवैध देशी शराब जिसमे 5040 पौआ पायी गयी इस दौरान पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमे शत्रुघन पुत्र लालता प्रसाद सोनकर निवासी गुतनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, शिवबाबू सोनकर उर्फ लाला सोनकर पुत्र स्व0 अमृतलाल निवासी मानिकपुर मौदारा थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़, रामभजन पटेल पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी नरसिंहपुर कबरहा थाना धाता फतेहपुर, अरविन्द निर्मल पुत्र राजकुमार निवासी गुतनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, अर्जुन पुत्र नन्हें लाल सोनकर निवासी मिरिया थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दोनों वाहनों मे 105 कार्टून की पेटी 5040 पौआ देशा अवैध शराब बरामद की गयी है जिनके खिलाफ विभिन्न धाराआंे मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।