न्यूज वाणी ब्यूरो
सहारनपुर/नानौता। नगर के सिख समुदाय द्वारा दशमपिता गुरु गोविंद सिंह का 554वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ व कथा कीर्तन का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान संगत ने धर्म लाभ उठाया। बुधवार को नगर के गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा में साहिबे कमाल दशमपिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 554वां प्रकाश उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब परिसर में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ज्ञानी हरविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के घर पर हुआ। गुरुजी बचपन से ही तेजस्वी रूप के साथ ही धार्मिक विचारों वाले रहे। उन्हें अपने 42 साल के जीवन काल में धर्म की रक्षा के लिए 14 लड़ाई लड़ी। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए खालसा फौज की सार्जना की। गुरुजी को 9 वर्ष की आयु में गुरु गद्दी का विराजमान किया गया। गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ व धार्मिक कार्यक्रम नगर तथा क्षेत्र की साध संगत ने हिस्सा लेकर धर्म लाभ उठाया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सिंह सभा के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह खालसा ने संगत को गुरु गोविंद जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी। इस दौरान स इंदरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह हर्षी, अमन सिंह, गगन कालडा, अमनदीप कालडा, नवदीप सिंह, कुलजोत सिंह रमन, गुरजोत सिंह, अरविंदर सिंह काका, कमलदीप सिंह, बलजीत कौर, अमरजीत कौर, मनप्रीत कौर, कमलजीत कौर, रवनीत कौर, कुलजीत कौर, जयगोपाल अरोड़ा आदि ने धर्मलाभ उठाया।