न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सक तथा कर्मचारियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान टीकाकरण स्थल पर विश्वविद्यायल के चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड-19 डा0 अनिल कुमार शर्मा, नोडल आफिसर कोविड-19 वैक्सीनेशन डा0 संदीप गुप्ता, सहायक नोडल आफिसर कोविड-19 वैक्सीनेशन डा0 दिनेश कुमार, डब्लूएचओ की तरफ से डा0 चेतन शर्मा, सीएचसी सैफई से डा0 सोहम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
नोडल आफिसर कोविड-19 वैक्सीनेशन डा0 संदीप गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर शासन के निर्देशानुसार दूसरे चरण का टीकाकरण समस्त तैयारियों के साथ शुरू किया गया। इसमें फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, हेल्थ केयर वर्कर्स तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली खुराक लगायी गयी।द्वितीय चरण में भी पहले चरण की तरह शासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सलाह दी की जिनको भी आज कोविड-19 टीकाकरण किया गया है उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्ड पर लिखी गयी अगली तारीख को नियत स्थल पर आकर दूसरी कोविड-19 खुराक का टीका लगवाना जरूरी है। सहायक नोडल आफिसर कोविड-19 वैक्सीनेशन डा0 दिनेश कुमार ने बताया कि देश में विकसित कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड-19 वैक्सीनेशन चरणबद्ध रूप से शासन के निर्देशानुसार लगाया जायेगा। उन्होंने अपील की कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में नाम आने पर नियत तिथि पर कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर आकर जरूर टीका लगवायें।