न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। शहीद ठाकुर रौशन सिंह की 129 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। ठाकुर रौशन सिंह जन्म दिन समारोह समिति द्वारा हर साल मनाई जाने वाली शहीद जयंती के मौके पर नगर भर में स्कूल के बच्चे रैलिया और झाकिया निकालते हैं। देश भक्ति गीतो के साथ साहित्य प्रौग्रामो को पेश किया जाता है। देश के लिए शहीद हुए ठाकुर रौशन का गांव, मुख्याल से लगभग 55 किलोमीटर दूर खुदागंज एरिया में नवादा दरोबस्त के नाम से जाना जाता है।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्वामी चिरमिया नंद की अध्यक्षता में चल रहे प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिंह शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उनके जीवन पर रौशनी डाली इस खुशी के मौके पर खुदागंज के जैन वाल विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नगर भर में मार्च पास्ट किया। प्रोग्राम के दौरान कई स्कूल कॉलेजो के बच्चो ने देश भक्ति पर आधारित अपनी कला का प्रदर्शन किया। शहीद दिवस कार्यक्रम के इस आयोजन में स्वामी चिन्मयानंद ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से शुरुआत की गई और जिले के कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें कृषि रक्षा इकाई स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 कैंप, गोल्डन कार्ड पशुपालन विभाग कैंप, सिंचाई विभाग कैंप आदि लगाए गए।