विभागीय निर्देशों का सौ प्रतिशत पालन किया जाए: रणजीत

न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। खेमकरन इंटर कॉलेज लहरपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर द्वारा कार्यशाला व मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डायट खैराबाद के प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यशाला में प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक मौजूद रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर अली ने किया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को रुचिकर आनंदमय जीवन्त और अपेक्षित ज्ञान व कौशलों से परिपूर्ण बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षक बच्चों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं देता बल्कि वह समाज और देश का शिल्पकार होता है मिशन प्रेरणा की सफलता से ना सिर्फ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी बल्कि समाज में बेसिक शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सम्मान भी बढ़ेगा सभी शिक्षकों को पूरी निष्ठा लगन और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार विभागीय निर्देशों का सौ प्रतिशत पालन किया जाए विद्यालयों में संसाधनों के साथ मिशन प्रेरणा से संबंधित प्राप्त माड्यूलो संदर्शिकाओ और टी एल एम आदि का प्रभावी ढंग से व्यवहार में लाया जाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शिक्षा की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए मिशन प्रेरणा लागू किया गया। इसे सफल बनाने में समाज के सभी वर्ग अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें मिशन प्रेरणा के एस आर जी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मिशन की सफलता में आईसीटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ई-पाठशाला, रीड एलांग, दीक्षा एप रेडियो तथा दूरदर्शन पर प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में चर्चा की एआरपी पुष्पेंद्र कुमार मौर्य ने विद्यालयों में संचालित गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की खेम करन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार पांडेय ने मिशन प्रेरणा की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का शुभारंभ रीता मिश्रा की सरस्वती वंदना से हुआ। शिक्षक संकुल, सेवक राम जितेंद्र कुमार सिंह अशोक अवस्थी मोहम्मद असद सिद्दीकी योगेश कुमार सिंह रामचंद्र वर्मा ज्ञान प्रकाश सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस आलोक कुमार वर्मा तथा जैनुल हसन ने टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर राष्ट्रीय कुमार अल्पना वर्मा सपना भारती रीता देवी आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष फुरकान अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.