राहत- लखनऊ टू बांदा वाया फतेहपुर सस्ती एसी बस होली से

लखनऊ (जेएनएन)। राजधानी लखनऊ से बांदा वाया फतेहपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उप्र परिवहन निगम प्रबंधन ने लखनऊ से बांदा के लिए वातानुकूलित सेवा की सस्ती दो नई जनरथ बसों के संचालन का फैसला किया है। दो जनरथ बसों का संचालन दौ सौ किमी के इस रूट पर होली से शुरू हो जाएगा। ये जनरथ बसें थ्री बाई टू सीटिंग व्यवस्था वाली हैं, जिनका किराया एसी सेवा में सबसे कम और साधारण बसों की तुलना में थोड़ा सा अधिक है।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के. रवींद्र नायक ने इस लंबे रूट पर यात्रियों की मांग पर एसी बस सेवा शुरू कराने का निर्देश प्रधान प्रबंधन संचालन एचएस गाबा को दिया है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर एसी बस सेवा शुरू होने से बांदा के साथ फतेहपुर के यात्रियों को सहूलियत होगी। इस रूट पर अभी तक एसी बसों का संचालन नहीं हो रहा है। लखनऊ परिक्षेत्र के अवध डिपो के अंतर्गत दो जनरथ बसों का संचालन इस रूट पर किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह की तरफ से अवध डिपो की एआरएम अम्बरीन अख्तर को रूट का सर्वे करते हुए किराया निर्धारण व समयसारिणी जारी करने का निर्देश दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.