न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मोटर जलने के कारण पानी की टंकी से पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके चलते ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है। नाराज ग्रामीण पानी टंकी परिसर पहुंचे और प्रदर्शन किया। जल्द जली मोटर बनवाकर जलापूर्ति शुरू करने की मांग किया।
जानकारी के अनुसार मलवा ब्लाक क्षेत्र के जाफराबाद गांव में जाफराबाद ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनी है इस पानी की टंकी के द्वारा जाफराबाद के अलावा फरीदपुर कुंदनपुर फिरोजपुर खिदिरपुर तथा माधवपुर गांव में जलापूर्ति होती है लेकिन 15 दिन पहले पानी की टंकी की मोटर जल गई थी जिसके बाद से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है इसी के चलते नाराज ग्रामीण जाफराबाद गांव की पानी टंकी परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन कर जली मोटर को बदलवा कर नई मोटर लगवाने की मांग किया ताकि जल्द जलापूर्ति चालू की जा सके। इस मौके पर फरीदपुर गांव के राम नारायण बापू संतोष वर्मा जाफराबाद गांव के महावीर अंकित कुमार प्रमोद कुमार अखिलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे इस मामले में फरीदपुर गांव के निवासी रामनारायण बापू ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल तथा जिले के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति से भी की है लेकिन अभी तक जली हुई मोटर नहीं पर लगाई गई जिसके चलते जलापूर्ति ठप है आधा दर्जन गांव के लोग परेशान हैं।
Next Post