दिनदहाड़े भाजपा समर्थक को गोलियों से भूना

धनबाद। कोयलांचल एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बाइक सवार अपराधियों ने धनसार के भाजपा समर्थक संदीप उर्फ टेनू मोदी पर शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उसे मौत के घाट उतार दिया। जख्मी को पीएमसीएच लाया गया लेकिन उसे बचाने में डॉक्टर नाकामयाब रहे।23 वर्षीय संदीप मोदी रोज की तरह अपनी अल्टो कार से सुबह जिम के लिए निकला था। वह पौने नौ बजे के करीब घर लौट रहा था। घर से तकरीबन आधा किलोमीटर पहले धनसार गोधर पुल के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार को घेरकर उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बाइक कार के आगे और दो बाइक पर सवार युवक कार की अगले विंडो ग्लास से संदीप पर फायरिंग कर रहे थे। यह घटना पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की याद ताजा कर गई। नीरज सिंह पर भी कुछ इसी अंदाज में गोलियां बरसाईं गई थीं।घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई सूरज ने धनसार के वार्ड पार्षद गुड्डू सिंह पर शक जाहिर किया है। सूरज ने हाल में ही गुड्डू सिंह से संदीप का विवाद होने की बात बताई है। यहां तक की गुडुडू सिंह द्वारा उसके भाई को धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है। मृतक के पिता नेपाल प्रसाद मोदी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके बेटे पर हमला किया है। पिता के बयान के आधार पर छह अज्ञात के खिलाफ केंदुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।अपराधियों के दुस्साहस ने जिला पुलिस की विधि व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जिस तरह से भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है इससे स्पष्ट है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोगों द्वारा आनन-फानन में संदीप को पीएमसीएच लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय गोली चालन की घटना सुनकर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पुलिस को सात खोखा, एक कारतूस तथा दो अलग-अलग पैर का चप्पल मिला। खोखा पुल पर सड़क के दोनों किनारे से बरामद हुए। फायरिंग नाइन एमएम पिस्टल से हुई है।संदीप भाजपा नेता शंकर विश्वास के साथ काम करता था। शंकर विश्वास भाजपा सांसद पीएन सिंह के नजदीकी हैं तथा कोलियरी इलाके में उनका काम चलता है। संदीप मोदी शंकर विश्वास के साथ तीन वर्षो से पार्टी के काम में हाथ बंटाता था। साकार नामक आउटसोर्सिग में भी वह काम करता था। संदीप के पिता नेपाल प्रसाद मोदी गोधर 26 नंबर में फोरमेन के पद पर कार्यरत हैं। नेपाल मोदी के चार पुत्र हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.