फतेहपुर। न्यूज़ वाणी रविवार को श्याम नर्सिंग होम मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे चार लोगों ने रक्तदान किया और 14 लोगों का परीक्षण कर जरूरत पर रक्तदान हेतु बुलाया जायेगा।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्याम नर्सिंग होम मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद चार लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 14 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए बुलाये जायेगें। शिविर के पश्चात रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि रक्तदान करना हर सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है रक्तदान से लोगों को जीवनदान मिलता रहा ऐसे पुनीत कार्य के लिए लोगों को आगे बढ़कर आना चाहिए। इसके लिए लोगो के बीच जागरूकता फैलायी जा सके इसके लिए श्याम नर्सिंग होम के संचालक डा0 श्याम कुमार उत्तम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है वह एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर नर्सिंग होम के प्रबंधक डा0 संदीप उत्तम ने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं जरूरतमंदों को समय से रक्त उपलब्ध कराने के लिए हर माह के प्रथम रविवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे लोगों के अंदर जागरूकता आयेगी और लोगों की मदद हो सकेगी।