केन्द्रीय राज्यमंत्री अठावले के प्रतिनिधि योगेश ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्यमंत्री रामदास अठावले द्वारा जनपद के 2121 दिव्यांगों को विकलांगता सहायक उपकरण 23 मई को बांटेगें जिसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन दिन-रात एक करने मे जुटा है।
रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि योगेश त्रिपाठी ने दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम स्थल आईटीआई मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव से कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम मे आने वाले दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाये। लंच के अलावा पानी पर विशेष ध्यान दिया जाये किसी भी तरह से कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को कोई दिक्कत न होने पाये। बताते चले कि केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले के प्रतिनिधि योगेश त्रिपाठी मूलरूप से फतेहपुर के निवासी हैं जिसकी वजह से श्री त्रिपाठी जनपद के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं जिसके क्रम मे उनके प्रयास से वृद्धा आश्रम खोला जा रहा है जिसमे असहाय, गरीब व बेसहारा बुजुर्गों को न सिर्फ आशियाना मिलेगा बल्कि उन्हें यहां स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी सुविधायें दी जायेगी। मंत्री प्रतिनिधि योगेश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद मे इस आश्रम के लिए बहुआ ब्लाक के मेवली गांव मे जगह आरक्षित की गयी है। जिसका 23 मई को सरकारी वृद्धा आश्रम का शिलान्यास भी मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले द्वारा किया जायेगा और उसी दिन आईटीआई मैदान मे 2121 दिव्यांगों को विकलांगता सहायक उपकरण बांटे जायेगे। जिसमे जिले की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह, कारागार मंत्री जय कुमार जैकी समेत जिले के सभी विधायक कार्यक्रम मे शामिल होकर दिव्यांगों का उत्साहवर्धन करेगें। श्री त्रिपाठी ने बताया कि वह जिले को पूर्णरूप से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं आगे भी भारत सरकार के मंत्रियों के माध्यम से जिले के विकास के लिए तत्पर रहेगें। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने बताया कि एम्लिको द्वारा जिन अभ्यर्थियों का परीक्षण कर पर्ची उपलब्ध करायी गयी है। इन अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल आईटीआई मैदान मे 23 मई को उपकरण वितरण राष्ट्रीय बयोश्री योजना एवं एडिप योजना के दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेगें। लाभार्थी उपलब्ध करायी गयी पर्ची के साथ प्रातः 8 बजे अपने क्षेत्र के विकास खण्ड, नगर पंचायत, नगर पालिका पहुंचे जहां से उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.