फतेहपुर। न्यूज वाणी विगत 15 वर्षों खुद की हत्या का षडयंत्र रचने वाले बीस हजार के ईनामियां को पुलिस ने ललौली थानाक्षेत्र के दसौली गांव के समीप से धर दबोचा। पूंछतांछ मे पकड़े गये व्यक्ति ने घटना के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थानाक्षेत्र के ग्राम घनश्याम का डेरा मजरे कोर्रा कनक निवासी छोटेलाल पुत्र सुखदेव द्वारा सवनिया उर्फ धनताली की हत्या कर शव का सिर काटकर गायब कर देने एवं मृतक के शरीर मे अपना कपड़ा पहनाकर कुंए मे डालकर खुद की हत्या का षडयंत्र रच दिया। 2003 से छोटेलाल लापता था वहीं मृतक के पुत्र राजकरन निषाद द्वारा शव की पहचान करने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। तब से छोटेलाल लापता हो गया था। तब से वह गैर प्रान्तों मे रहा करता था वहीं रजोलिया पत्नी रामसनेही ग्राम बगेरन डेरा मजरे कोर्रा कनक द्वारा मृतक छोटेलाल की जगह अपने मामा सवनिया उर्फ धनताली की हत्या करके लाश कुएं मे डाल देना तथा अभियुक्त छोटेलाल निषाद के कपड़े पहना देने के सम्बन्ध मे पुलिस ने रजोलिया की ओर से छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम दसौली उसकी ससुराल से उसे धर दबोचा पूंछतांछ के दौरान उसने घटना पर से पर्दा उठा दिया। वहीं पुलिस लाइन के प्रांगण मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने घटना के सम्बन्ध मे बताते हुए कहा कि 2003 मे छोटेलाल ने अर्जुन की हत्या कर दी थी वहीं उसका सिर काटकर गायब करने के साथ उसका एक हांथ काटकर अलग कर दिया था क्योंकि मृतक के हांथ मे अर्जुन लिखा था। उन्होनें बताया कि छोटेलाल ने अपने कपड़े मृतक के शरीर मे डालकर शव को कुएं मे फेंक दिया। उधर जब रजोलिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया तो मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना पर से पर्दा उठाने हेतु पुलिस पूरी तरह से जुट गयी और आज सुबह ललौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या , उपनिरीक्षक मुमताज खांन, कां0 रामकिशोर यादव, मनोज कुमार, संदीप कुमार, रूपसिंह , साहेब आलम, अवनीश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर उसकी ससुराल से उसे दबोच लिया। उन्होनें बताया कि इन 15 सालों के बीच उसने दो ट्रक , आठ प्लाट, तीन मकान व एक बोलेरो ले ली। पुलिस के समक्ष आरोपी छोटेलाल ने अर्जुन की हत्या करना कबूल करते हुए घटना पर से पर्दा उठा दिया।