लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने 27 मई, 2018 को बागपत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व उनके द्वारा किये जाने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के उदघाटन व उक्त जनसभा में की जाने वाली घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में दुबे ने कहा कि दिनांक 27 मई 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का उदघाटन किया जाना है। 28 मई को कैराना लोकसभा का उपचुनाव होना है और कैराना लोकसभा क्षेत्र बागपत से सटा हुआ है। उपरोक्त मार्ग का उदघाटन की तिथि व स्थान अपरोक्ष रूप से कैराना उपचुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से रखा गया है। अभी से भाजपा द्वारा कैराना लोक सभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रधानमंत्री की रैली हेतु भारी जनसंख्या में बागपत पहुॅचने हेतु आवहन करना शुरू कर दिया है। यह भी आशा जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री घोषणाये जो कि कैराना लोकसभा से संबंधित हो सकती है। यहाॅ पर कर सकते है। ऐसे में कैराना लोक सभा उप चुनाव प्रभावित हो सकता है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कैराना लोक सभा से सटे बागपत जनपद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा व उदघाटन कार्यक्रम व उसमें होने वाली घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।