शराब को लेकर पुलिस के छापे

न्यूज वाणी ब्यूरो
माधौगढ़। प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर शासन और प्रशासन दोनों ही कड़क रुख अपनाए हुए हैं। पंचायत चुनाव को देखते हुए वैध शराब की वजाय अवैध तरीके से शराब की गांव-गांव सप्लाई हो रही है। जिसके कारण अनहोनी की सूचनाएं आती हैं। जिसको लेकर पुलिस ने अब शराब तस्करों पर टेड़ी नजर कर दी। सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में माधौगढ़ व रामपुरा पुलिस ने शराब माफियाओं के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी भी की। माधौगढ़ इंस्पेक्टर बीएल यादव ने सूपा में लक्ष्मन सिंह व मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर 125 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। जिसमें दो लोग अजब सिंह और इसकी पत्नी सर्वेश फरार हो गए। दोनों का चालान कर दिया गया। वहीं रामपुरा इंस्पेक्टर जेपी पाल ने गौरा-चिरैया में निर्वतमान प्रधान मुकेश शिवहरे के यहां छापा मार कर 430 अवैध शराब क्वार्टर व 23 बोतल गोवा मार्का बरामद करते हुए ओमप्रकाश शिवहरे पुत्र हरीलाल व संतराम राठौर पुत्र भोगीलाल को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की गई है। सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि चुनाव में शराब का काफी मात्रा में चलन बढ़ता है। जिसके लिए प्रत्याशी अवैध रूप से शराब पिलाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करता है। लेकिन अब ऐसा करना सम्भव नहीं होगा,पुलिस लगातार ऐसी सूचनाओं पर कड़ी कार्यवाही करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.