न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वच्छता देश का हर रविवार विशेष के अंतर्गत नगला भाऊ स्थित सार्वजनिक शौचालय पर छळव्ेध्ैभ्ळे द्वारा जनसुविधा सत्यापन कराया गया, जिसमें विभिन्न समाजसेवियों ने प्रतिभाग करते हुए फीडबैक भी दिया।
बताते चलें कि सार्वजनिक स्मार्ट शौचालय में आधुनिक तकनीक से लैस महिला व पुरुष दिव्यांग टॉयलेट, स्नानागार के अतिरिक्त महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड ।ज्ड मशीन भी लगाई गईं हैं। पहली मशीन में 5 रुपये का सिक्का ड़ालने पर सैनेटरी पैड मिलता है और दूसरी मशीन में महिला द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सैनेटरी पैड डालकर तत्काल नष्ट किये जाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करने वालों में मुख्य रूप से ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता कल्पना राजौरिया, वरिष्ठ समाजसेवी नितेश अग्रवाल जैन, अरविंद भारती, मनोज श्रीवास्तव, दिनेशपाल सिंह,, सुदेश कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, सेवा पथ जन कल्याण समिति सचिव सीमा गुप्ता, कोमल फाउंडेशन अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Prev Post
आज जनपद आयेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव – पूर्व सांसद अक्षय यादव ने मीडिया को दी जानकारी
Next Post