न्यूज वाणी ब्यूरो
उरई। कोतवाली क्षेत्र के लहरिया पुरवा स्थित आयुष कंप्यूटर जन सेवा केंद्र में शॉर्ट सर्किट से रात्रि में आग लग गई थी। जब रात्रि में रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलते देखकर दुकानदार को सूचना दी। मौके पर आए दुकानदार ने दुकान में आग लगी देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पर कॉल की मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शनिवार की रात 8ः00 बजे मुख्य मार्ग स्थित लहरिया पुरवा आयुष कंप्यूटर जन सेवा केंद्र की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज धुआ नजर आया। स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक गजेंद्र सिंह कुशवाहा को सूचना दी गजेंद्र कुशवाहा ने ताला खोला तो अंदर रखे कंप्यूटर व उनके मुख कागजात भी जलकर खाक हो चुके थे आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक दुकान कर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था आयुष कंप्यूटर जन सेवा केंद्र के मालिक का कहना है कि हम दुकान बंद करके चले गए थे इसके बाद हमें मोहल्ले वासियों के द्वारा पता चला कि हमारी दुकान में आग लग गई है तो मैं जैसे ही आया तो पता चला कि सोर्स शार्ट सर्किट से आग लग गई है जिसकी मैंने सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और 112 पर कॉल करके बताया है मौके पर फायर ब्रिगेड और 112 पर आई पुलिस ने तत्काल आग को कंट्रोल में लिया जब तक हमारा दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था जिसकी शिकायत आयुष कंप्यूटर जन सेवा केंद्र के मालिक ने उरई कोतवाली में मुआवजे को लेकर माग की है।
Prev Post