एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा सम्पन्न

न्यूज वाणी ब्यूरो
मैनपुरी। रविवार को मैनपुरी (3 यू0पी0) तथा इटावा (4 यू0पी0) जिले की सीनियर डिवीजन एन0सी0सी0 कैडेट्स की ‘बी सर्टिफिकेट‘ परीक्षा सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में मैनपुरी (3 यू0पी) के 429 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 414 छात्र उपस्थित तथा 15 छात्र अनुपस्थित रहे। इटावा (4 यू0पी0) के 498 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 470 छात्र उपस्थित तथा 28 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के इस क्रम में लिखित तथा प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 3 यू0पी0 से कर्नल कमल किशोर तथा 2 यू0पी0 (आगरा) से कर्नल धर्मेश यादव 5 यू0पी0 शिकोहाबाद से लेफ्टीनेंट कर्नल पी0के0 डाल तथा 3 यू0पी0 के एस0एम0 धीरेंन्द्र सिंह की देखरेख में डॉ0 किरन सौजिया सी0 सै0 एजू0 एकेडमी के टी0/ओ0, ए0एन0ओ0 प्रदीप कुमार के सहयोग से सम्पन्न हुई। ‘बी सर्टिफिकेट‘ के लिए ये परीक्षा मैनपुरी के प्रतिष्ठित डॉ0 किरन सौजिया सी0 सै0 एजू0 एकेडमी में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के लिए डॉ0 किरन सौजिया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 अशोक कुमार यादव तथा सचिव डॉ0 किरन सौजिया ने एन0सी0सी0 कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएॅ दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.