न्यूज वाणी ब्यूरो
ऊंचाहार। क्षेत्र के पूरे नौबत लाल मजरे ऊंचाहार देहात में गेहूं के खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के ढीले तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली। जिसके कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीबन दस बीघे फसल जलकर राख हो चुकी थी। रविवार की दोपहर गांव के निकट ही खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के लटकते हुए तार हवा के झोंकों के चलते आपस में भिड़ गए। जिसके कारण जोरदार चिंगारी निकली और इसी के चलते भीषण आग लग गई जिसके कारण पड़ोसी गांव पिपरहा निवासी शंकर लाल, जगशरण, शांति देवी, उदय राज, जियालाल तथा प्रयागराज गांव निवासी कलावती की फसल जलकर राख हो गई। आग की तेज लपटें देख ग्रामीण हाथों में पानी से भरी बाल्टी लेकर खेतों की ओर दौड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देखकर उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों, पुलिस टीम व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके तक नहीं पहुंचा। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि कर्मचारी बूथों के निरीक्षण में व्यस्त थे। पीड़ितों को जांच कराकर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।