बिजली के ढीले तारों से खेतों में खड़ी फसलों पर मंडरा रहा खतरा

न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के मधकर पुर के पास खेतो में लटक रही बिजली के तारों से किसानों पर मंडराता रहता है खतरा वही होली के बाद अब किसानों का रुख खेतों की ओर तेजी से हो गया है खेतों में पक चुकी गेहूं की फसल कटने को तैयार है खतरे से खाली नहीं हैं विशेषकर गेहूं की फसलों में बिजली के तारों से खतरा बना हुआ है अभी हाली में डलमऊ तहसील क्षेत्र में कई किसानों की फसल जल कर खाक हो गयी जिले के अनेक क्षेत्रों में कई किसानों की फसलें बिजली के ढीले तारों की वजह से निकली हुई चिंगारी से फसलों में लगने वाली आग से कई किसानों को काफी नुकसान हो चुका है। बिजली की लोड सेटिंग तथा बार बार होने वाली कटौती भी खतरे से खाली नहीं रहती हैं जो इन दिनों विशेषकर होती रहती है। बिजली के ढीले तारों के कारण से कई बार भी खेतों में हुई ऐसी आगजनी की अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हो चुका है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया है। इस बार फिर कल ही एक खेत में तारों से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई जिसे किसानों ने मिलकर बमुश्किल काबू में कर पाए। आग की चिंगारी से तबाह हो चुके हैं कई किसानों के खेत, बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं लिया सबक कठिनाई के चक्र से जूझते हैं किसान खेतों में आग का मामला हो या कोई अन्य मामले हो किसानों को बार बार परेशान का सामना पड़ता है। बोवनी से लेकर कटाई तक के काल चक्र में कई कठिनाईयों के दौर से गुजरना पड़ता है। खाद बीज की दिक्कत, मौसम की मार, इल्ली का प्रकोप, दवाई में गड़बड़ी, सिंचाई के लिए बिजली पानी की दिक्कत, ओला की मार, मावठे की वर्षा सहित अनेक तरह की मुसीबतें आती ही रहती हैं। फसल पकने के बाद कभी कभी खेतों में आगजनी की भी घटना हो जाती है। जिसमें कभी कभी तो बिजली की शार्टसर्किट से निकलने वाली चिंगारियां भी एक बड़ा कारण बन जाती है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी की नजर इस ओर नही पड़ती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.