पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चयनित स्थलों में बदलाव अब नये स्थल हुए चयनित।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चयनित स्थलों में बदलाव अब नये स्थल हुए चयनित।

न्यूज़ वाणी/रायबरेली,आज दिनाँक, 05 अप्रैल, 2021 को जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निर्धारण किया गया था। उपरोक्त रवानगी स्थलों की भौगोलिक स्थिति व आवागमन की सुगमता तथा पोलिंग पार्टियों की सुविधा के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल में परिर्वतन करते हुए विकासखण्ड वार पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल निर्धारित किया गया है। जिसके तहत विकास खण्ड राही की पोलिंग पार्टी की रवानगी स्वामी सत्यमित्रानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय महानन्दपुर रायबरेली स्थल की जायेगी।

इसी प्रकार विकास खण्ड सतांव की पोलिंग पार्टी रवानगी बाबू पं0 रामेश्वर द्विवेदी महाविद्यालय जरिया, अटौरा बुजुर्ग, सतावं, अमावा विकास खण्ड की एफ0जी0आई0ई0टी0 रतापुर रायबरेली, हरचन्दपुर विकास खण्ड की बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शोरा, गंगागंज, डलमऊ विकास खण्ड की गयादीन मौर्य स्मृति पी0जी0 कालेज पखरौली डलमऊ, विकास खण्ड दीनशाहगौरा की कुंवर मुनीन्द्र सिंह महाविद्यालय दीनशाहगौरा, लालगंज की बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज, वि0ख0 सरेनी की कमला नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तेजगांव सरेनी, वि0ख0 खीरो की विवेकानन्द बिहारीलाल इण्टर कालेज खीरो, वि0ख0 ऊँचाहार की डा0 अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊँचाहार, वि0ख0 रोहनिया की पंचशील महाविद्यालय, इटौरा बुजुर्ग रोहनिया, वि0ख0 जगतपुर की गनेश बक्स हरिवंश बहादुर महाविद्यालय नवाबगंज, जगतपुर, वि0ख0 महराजगंज की एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल महराजगंज, बछरावा की दयानन्द पी0जी0 कालेज बछरावां, वि0ख0 शिवगढ़ की शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़, वि0ख0 सलोन की सर्वोदय विधापीठ पी0जी0 कालेज सलोन, वि0ख0 छतोह की विकास खण्ड मुख्यालय छतोह, वि0ख0 डीह की माॅडल आवासीय विद्यालय, टेकारी दांदू डीह स्थल से पोलिंग पार्टी की रवानगी की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.