पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग दिये जा रहे द्वारा दिशा-निर्देशों का सही ढंग से करे पालन: डीईओ
पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग दिये जा रहे द्वारा दिशा-निर्देशों का सही ढंग से करे पालन: डीईओ
न्यूज़ वाणी/रायबरेली 06 अप्रैल, 2021
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पंचायत चुनाव में लगे आरओ0 एआरओ0 सेटर व जोनल मजिस्टेªट तथा सभी मतदान कार्मिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरन्तर दिये जा रहे दिशा निर्देशो का नियमित पालन व अपने को अद्यतन रखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र व शान्तिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षणों को भली-भांति ले यदि कही कोई जानकारी में किसी भी प्रकार की शंका आदि हो तो उसे अवश्य दूर कर ले। प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किए गए सभी मास्टर टेªनर्स को सख्त निर्देश दिये कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का स्वयं अच्छी तरह से अध्ययन करें और तत्पश्चात मतदान कार्मिकों को जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करें। पीठासीन/मतदान कार्मिक का प्रशिक्षण फिरोजगांधी डिग्री कालेज रायबरेली में प्रतिदिन दो शिफ्टो में किया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक का समय कार्मिक प्रशिक्षण हेतु निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन किया जाए। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मास्टर टेªनर्स प्रशिक्षण देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या खानापूर्ति न कि जाए। किसी भी मतदान को सकुशल एवं निष्पक्ष कराने में प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है। इस बार के पंचायत निर्वाचन में प्रत्याशी चाहे वह ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत का सदस्य हो या ग्राम प्रधान का उम्मीदवार हो सभी के मतपत्र एक ही मतपेटिका में डाले जायेगे। इस बात का ध्यान रखते हुए कार्मिकों को बेहतर से बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाए।
डीईओ ने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण आदि करते रहे प्रत्येक मतगणना स्थलों पर स्ट्रांग रूम, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, शुद्ध पेयजल, सड़क, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के साथ ही अपने-अपने मतदान क्षेत्र के स्थलीय भ्रमण भी पुनः कर लें। बूथो पर आवश्यक सुख सुविधाओं का भी निरीक्षण कर ले समय रहते अगर कोई कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें। 15 अप्रैल को मतदान व 2 मई को मतगणना होनी है। अतः स्थलों पर आंधी, पानी को भी देखते हुए सभी तैयारियां दुरूस्त रखे। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइजर आदि की भी व्यवस्थाए दुरूस्त रहे।