न्यूज वाणी ब्यूरो
गौतमबुद्धनगर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोविड-19 से बचाव व सुरक्षात्मक उपायों के लिए निरीक्षण दौरान प्रतिष्ठान प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि शासनादेशों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए यथा प्रातः साफ-सफाई व सभी टच करने वाले वस्तु/स्थान को सेनेटाइज करने के बाद ही माॅल को खोलें। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश न दें, गेट पर सैनिटाइजर, फीवर चेक करने हेतु टेंपरेचर स्कैनर व 2 गज के सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित स्टीकर, प्रतीक चिन्हों की व्यवस्था बनाए रखना है। यदि किसी को फीवर हो तो उसे गवर्नमेंट गाइडलाइन के अनुसार पृथक खुले कक्ष में रखें एवं संबंधित को सूचित करें। माॅल में पीए सिस्टम से समय-समय पर पब्लिक को जागरूक करते रहा जाए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। माॅल में विभिन्न स्टोरों पर भी व्यवस्थाओं को चेक किया गया यथा हल्दीराम में मैनेजर को एंट्री गेट, एग्जिट गेट एवं काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने हेतु फर्श पर स्पष्ट स्टीकर लगाए जाने एवं अपने कर्मचारियों को भी प्रत्येक दिन फीवर चेक करके ही एंट्री दी जाने के सुझाव दिए गये। माल, स्टोर प्रबंधन को बताया गया कि कोविड-19 के प्रति सतत जागरूक रहते हुए प्रत्येक दशा में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखा जाये जिससे संक्रमण रहित सुरक्षात्मक माहौल बना रहें। यह जानकारी जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आगे भी इसी प्रकार के स्थल निरीक्षण करते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
Next Post