कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित – उल्लघंन करने पर मैसर्स अनमोल बिस्किट को नोटिस जारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि जनपद के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षित बनाया जा सके। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनिल कुमार के द्वारा मैसर्स अनमोल बिस्किट 38 ए इकोटेक 2 ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया था। जहाॅ पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लघंन होता पाया गया, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी सदर/इंसीडेन्ट कमाण्डर सम्बन्धित इकाई को नोटिस जारी करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित इकाई में कोविड हेल्प डेस्क, मास्क सेनेटाईजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन द्वारा दी गयी गाइडलाईन्स का पालन सुनिश्चित कराया जायंे और कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 08 अप्रैल तक उपलब्ध करायें। उन्होंने अन्य इकाईयों का भी आहवान करते हुये कहा कि उनके द्वारा भी अपनी अपनी इकाईयों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराया जायंे। ताकि जनपद में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकें अन्यथा की स्थिति भी उनके विरूद्ध भी महामारी अधिनियम 1997 के उल्लंघन तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।