लूटी हुयी तहसील को पुनः बनाने के प्रस्ताव पर सीएम को खखरेरू वासियों ने दिया धन्यवाद

फतेहपुर। न्यूज वाणी आजादी की लड़ाई मे लूटी गयी जनपद के खखरेरू कस्बे की तहसील को मुख्यमंत्री द्वारा पुनः तहसील स्थापित कराये जाने के निर्णय पर प्रस्तावित तहसील नवनिर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन भेंजकर धाता क्षेत्र मे तहसील बनवाने की मांग करने वाले लोगों को प्रस्ताव को निरस्त माने जाने की मांग किया।
गुरूवार को प्रस्तावित तहसील निर्माण संघ समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी की अगुवाई मे लगभग एक सैकड़ा खखरेरू के निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर आजादी की लड़ाई मे लूटी गयी मात्र एक बची तहसील खखरेरू को पुनः बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्ताव पारित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापन भेजा गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कुछ दूसरे क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार तहसील को धाता बनाने की मांग की जा रही है जबकि प्रस्तावित तहसील खखरेरू ऐसा स्थान है जहां से सम्मलित किये गये सभी क्षेत्रों की दूरी बराबर पड़ती है। धाता तहसील बनने पर आम जनमानस को कोई लाभ नही मिलेगा। खखरेरू के तहसील बनाने के लिए धाता ब्लाक के 69 ग्राम सभाओं मे लगभग 40 ग्राम सभायें ऐसी हैं जो यही चाहती है कि शासन द्वारा प्रस्तावित तहसील अपने मूल स्थान विजयीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खखरेरू मे ही बनायी जाये जहां पर लगभग 15 हजार की आबादी वर्तमान मे है। समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र ही प्रस्तााव पारित कर खखरेरू क्षेत्र की खोई हुयी गरिमा को पुनः बहाल करके तहसील का निर्माण चालू कराने की मांग किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान मो0 उजैर खान, प्रशांत केसरवानी, मेवालाल, मिश्रीलाल, बृजकिशोर दीक्षित, सत्य प्रकाश दीक्षित, बेनी प्रसाद, नयाज अहमद, ननकू साहू, अंकित सिंह बैरी, आदिल, अमीरूल हसन, धीरेन्द्र सिंह बैरी, प्रमोद कुमार बैरी, समीम, अनीस अहमद, सगीर बेग, कलीम अहमद, तौफीक अहमद, मुन्ना खां, पंकज तिवारी, सोफियान मंशूरी, राजेश साहू, हाशिम अली, फिरोज खांन, देवचरन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.