फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर चांदपुर थानाक्षेत्र के मकदूमपुर गांव मे घेराबंदी कर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर चोरी की 11 बाइकें बरामद हुयी।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चांदपुर थानाक्षेत्र के मकदूमपुर गांव मे पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चोर गिरोह के अंर्तजनपदीय दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पूंछतांछ से उनके कब्जे से 11 चोरी की बाइकें बरामद हुयी हैं जो इलाहाबाद, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा समेत आसपास के अन्य जनपदों से बाइक चोरी की गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइक चोर गिरोह ग्रामीणों क्षेत्रों मे जरूरतमंद लोगों को बिना गाड़ी के पेपर के सस्ते दामों पर बेचा करते थे जिनके गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था जिस पर चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुयी है। बाइक चोर गिरोह को पकड़ने वाले टीम मे चांदपुर थानाध्यक्ष कैलाशनाथ, उपनिरीक्षक कल्याण सिंह, चैकी प्रभारी अमौली, कां0 सेवेन्द्र सिंह, नियाजुल हक, मयंक यादव, प्रदीप यादव व कां0 अशोक सिंह चैकी अमौली शामिल रहे। पकड़े अभियुक्तों मे कमरूद्दीन शाह पुत्र अलीबक्श शाह निवासी सिमौर थाना गाजीपुर व अकील पुत्र शकील निवासी शुभम ब्रिक फील्ड ग्राम बेहटा थाना चांदपुर फरार अभियुक्तों मे राजा उर्फ किमाम अली पुत्र फैज मोहम्मद निवासी साड़ा सानी थाना कमासिन जिला बांदा व तौफीक पुत्र रूमाली निवासी ईंट भट्ठा कस्बा बहुआ थाना ललौली जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।