फतेहपुर। न्यूज वाणी सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं मे जबरजस्त उत्साह देखने को मिला परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राएं कम्प्यूटर एवं मोबाइल फोन द्वारा प्राप्त करते हुए देखे गये। परीक्षा परिणाम देखकर बेहतर अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नही रहा वहीं विद्यालय प्रबधंन द्वारा मेधावियों का मुह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।
शनिवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर इन्टरननेट पर रिजल्र्ट आते ही छात्र-छात्राओे ने अपना-अपना परिणाम जानने के लिए उत्साहित दिखे युवा जहां अपने कम्प्यूटर एवं मोबाइल फोन पर परीक्षा परिणाम प्राप्त करते दिखे वहीं कुछ कैफे आदि स्थानों पर भी प्राप्त करते रहे। शहर के महर्षि विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 93.6 प्रतिशत रहा। छात्र अनुज सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं मो0 हसमैन 91.8 प्रतिशत, तान्या सोनी 85.6 प्रतिशत गौरांग पाण्डेय 83.6 प्रतिशत सैफ खान 82.2 सक्षम गुप्ता ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर प्रबंधक नितीश कुमार तथा प्रधानाचार्य जीपी मिश्रा ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार लखनऊ बाईपास रोड़ हिकमत उल्ला नगर स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश स्कूल का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। यहां के निशांत गिरि ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। वहीं आयशा फिरदौस ने 79 प्रतिशत, प्रशांत गुप्ता ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सफलता पर प्रबंधक अबुबक्र अनीस व मो0 उमैर समेत शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम मे चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। विद्यालय के 94.6 बच्चे सफल हुए। छात्रा कुसाग्र ने 94.6 अदम्या व रीतिका 94.6 प्रतिशत एवं वैभव 92.4 व सुजल ने 92 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए विद्यालय के साथ-साथ जनपद का मान बढ़ाया। प्रधानाचार्य विरिन्दर सिंह मोडगिल, उप प्रधानाचार्य तनस्सुम सिद्दकी व एचएम सतीश द्विवेदी ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर सफलता की ऊंचाईयों को छूने की कामना की। संेटमैरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 86.4 प्रतिशत रहा। मेधावी छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ घर पर भी देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।