जमीन का हस्तांतरण करने से रोके जाने के सम्बंध जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।-मुन्ना बक्श

पैलानी/बाँदा । जनपद के ग्राम पीपरहरी तहसील पैलानी जिला बाँदा उत्तर प्रदेशके किसान,सम्पत गुप्ता ने अपने हिस्से को जमीन बाबत किसी प्रकार फर्जी अन्य व्यक्ति को उक्त जमीन का हस्तांतरण करने से रोके जाने संबंध में जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहारउत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम पीपहरी तहसील पैलानी का हैं।प्रार्थी सम्पत कुमार गुप्ता पुत्र काशी प्रसाद निवासी ग्राम पीपहरी तहसील पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा का निवासी है, प्रार्थी के पिता काशी प्रसाद पुत्र कोदा की उम्र लगभग 90,95 वर्ष के मध्य है वह लगभग 50 वर्षो से लगातार साधू भेष चित्रकूट व अन्य तीर्थ स्थानों में रह रहे थे परंतु काशी प्रसाद की कूल्हे ही हड्डी टूट जाने से वह अपने छोटे पुत्र स्व,0मातादीन गुप्ता की मृत्यु लगभग 12,13पहले हो चुकी है इस दरमियान पार्थी के छोटे भाई स्व,o मातादीन की पत्नी श्री मति रागनी गुप्ता काशी प्रसाद को बहला फुसलाकर फर्जी तरीके से उसकी जमीन को लिखवाकर व किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरण करवाकर पार्थी के हिस्से की जमीन हड़पना चाहती है। प्रार्थी के पिता अनपढ़ व अपंग व मानसिक रूप से कार्य नहीं कर पा रहे है। *पार्थी के पिता द्वारा वर्तमान समय में किसी भी प्रकार की लिखा पढ़ी फर्जी अवैधानिक है।प्रार्थी के पिता काशी प्रसाद के नाम गाटा संख्या 1200 व रकबा 1,9550 हेक्टेयर तथा गाटा संख्या 1214 तथा क्षेत्रफल 0,9710 हेक्टेयर मौजा पिपहरी तहसील पैलानी जिला बांदा में स्थित है जो हम दोनो भाईयो का उक्त मौजे की जमीन पर आधा, आधा, हिस्से पर काविज व दाखिल थे तथा काश्त भी प्रार्थी ही करता रहा है, तथा आज भी उक्त जमीन पैदावार आपस में दोनो भाई। आधा,आधा, बांट कर लेते है।प्रार्थी की लहुरी श्री मति रागनी गुप्ता को उपरोक्त कृत्य से रोका जाना न्यायहित में हैउक्त मौजे की जमीन को अगर उक्त श्री मति रागनी किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय या हस्तांतरण करती है तो इसकी सूचना विक्रय या हस्तांतरण करने के पूर्व ही पार्थी को सूचना प्रदान किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

प्रार्थी की लहुरी रागनी को फर्जी तरीके से बीमार व बुजुर्ग ससुर से जबरन उक्त जमीन की लिखापढ़ी करने या किसी अन्य व्यक्ति को उक्त जमीन को
हस्तांतरण करने से रोके जाने का आदेश पारित करने की कृपा करते हुए जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.