इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में सवारियों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजी गिरोह गिरफ्तार।-संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी

इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में सवारियों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 07 सदस्यों को घटना में प्रयुक्त 01 मारुती ओमनी वैन कार, 01 मोटरसाइकिल, 01 बिस्किट का टुकडा ( पीली धातु) व 52280 रुपए नगद ( कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 09 लाख ) व 07 अवैध असलहा, 07 मोबाइल सहित गिरफ्तार।
जनपद इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बकेवर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में सवारियों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 07 सदस्यों को घटना में प्रयुक्त 01 मारुती ओमनी वैन,01 मोटरसाइकिल, 01 बिस्किट का टुकडा ( पीली धातु) व 52280 रुपए नगद ( कुल अनुमाति कीमत 09 लाख ) व 07 अवैध असलहा, 07 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण दिनाकं 18/19.05.2021 की रात्रि को जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा थाना इकदिल क्षेत्र अंतर्गत चैकिंग की जा रही थी तभी एसओजी टीम को एक मोटरसाइकिल व ओमनी कार आती हुयी दिखायी जिन्हे टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल व ओमनी कार चालक तेज रफ्तार से गाडियों को भगाते हुए थाना बकेवर की तरफ चले गये । एसओजी प्रभारी द्वारा थाना प्रभारी बकेवर को दूरभाष के जरिये घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर तत्काल थाना प्रभारी बकेवर जो कि थाना बकेवर क्षेत्रन्तर्गत वरुणा ढाबा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे, पुलिस टीम के साथ भरथना ओवर ब्रिज पर जाकर सघनता से चैकिंग करने लगे तभी कुछ समय बाद एसओजी टीम द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार एक मोटरसाइकिल व ओमनी कार आती हुयी दिखाई दी गयी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार युवकों तथा ओमनी कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर गाडियों को सर्विस रोड पर भगाने का प्रयास किया गया । जिन्हे उनके पीछे से आ रही एसओजी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए घेरकर 07 अभियुक्तों को पकड लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पूछकर उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 07 तमंचा 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस एवं 07 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गये। पुलिस टीम द्वारा गाडी की तलाशी ली गयी उसमें से 07 मोबाइल, 01 बिस्किट पीली धातु, 02 बजन तोलने की पॉकेट इलैक्ट्रोनिक मशीन बरामद की गयी। पुलिस पूछताछ अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने के संबंध में बताया कि हम लोग टप्पेबाजी कर लोगो के साथ ठगी करते है जो लोग टप्पेबाजी के जाल में नही फंसते है उनको असलाह के बल पर लूट लेते है । हम सभी लोग गाडियों एवं मोटरसाइकिलों से विभिन्न जनपदों में रैकी कर ऐसे व्यक्तियों की तलाश करते है जो कि हमारे झांसे में आसानी से आ जाते है तथा फिर हम उनको सस्ते दामों में नकली सोने के बिस्किट देने का झांसा देकर उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते । आज हम लोगो से जो पैसों की बरामदगी हुयी है वह भी हमने एक व्यक्ति को नकली सोने का बिस्किट देकर ठगे है । हम लोगों से जो तमंचे व कारतूस बरामद हुये है उनका प्रयोग हमारे द्वारा लोगों को लूटने व अपनी सुरक्षा के लिए करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.