न्यूज वाणी ब्यूरो
सहारनपुर-नानौता। मुज्जफरनगर के चरथावल से बीजेपी विधायक व सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व विभाग के मंत्री विजय कश्यप जो कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। मंत्री विजय कश्यप पिछले दो हफ्तों से गुड़गांव के महदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती थे। देर रात उनकी कोरोना से मौत हो गई। जिस की खबर सुनते ही दोनों जनपद सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री विजय कश्यप के देहांत की खबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया। नानौता में जन्मे मंत्री विजय कश्यप का अंतिम संस्कार भी नानौता में किया गया। मंत्री विजय कश्यप के पार्थिक शरीर को हल्की बूंदा बांदी के चलते 11 बजे नानौता उनके निवास पर एम्बुलेंस में लाया गया। उनके पार्थिक शरीर के आने से पहले ही मेडिकल टीम मौजूद रही। इस बीच मंत्री के चाहने वालो का आना जाना जारी रहा। हर एक की आँखों में नमी समाई हुई थी। नम आँखों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इधर उनकी चिता तैयार की जा रही थी उधर हर किसी की जबान पर कोरोना की दहशत की बाते हो रही थी, आज नगर नानौता गाडियों के होरां की आवाज से शोर गुल तो था ही मगर इन हॉर्न सायरन की आवाज से हर किसी के दिल में दहशत सिर्फ कोरोना की थी। इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखूबी नम आँखों से निभाते हुए थाना प्रभारी शोवीर नगर दिखाई दिए, इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, मंत्री संजीव बाल्यान सांसद प्रदीप चैधरी विधायक किरात सिंह कर्षण कुमार पुंडीर जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा प्रसाशन की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एस डी एम सी ओ रिजवान अहमद थाना प्रभारी शोवीर नागार आदि मौजूद रहे।