न्यूज वाणी ब्यूरो
यमुनानगर। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने गुरू अर्जुन नगर व गुरुनानक पूरा एरिया में रहने वाले लोगों की इस पुरानी डिमांड को पूरा किया है। जिससे आस पास के क्षेत्र में पानी की निकासी व साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहेगी। इस कार्य को करने में लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत आएगी। हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा को विकास कार्यो में हरियाणा में नम्बर 1 हलका बना देंगें।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी शहर में पीने के पानी के टयूबवेल लगाए जा रहे है ताकि शहरवासियों को साफ व स्वच्छ पानी पीने को उपलब्ध रहे। बिजली की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिस विकास कार्य की मांग जगाधरी की जनता करेंगी। वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हुड्डा सेक्टर 17 में करोड़ों रुपयों की लागत से भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे है। हुड्डा सेक्टर 17 की सरकारी डिस्पेंसरी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बैंच लगाए गए है,जगाधरी शहर में हर कालोनी में गली निर्माण व नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चैधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, निकुंज गर्ग, सुखवीर कोशिक साथ रहे।
Prev Post