कांग्रेसियों ने विश्वासघात दिवस मना केन्द्र सरकार को कोसा

फतेहपुर। न्यूज वाणी चुनाव से दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता के साथ किये गये वादों को पूरा न किये जाने और विश्वासघात किये जाने पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने विश्वासघात दिवस मनाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेंजकर सरकार पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह अनिल की अगुवाई मे कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात किये जाने का आरोप लगाते हुए विश्वासघात दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमे चुनाव के दौरान जनता से प्रत्येक नागरिक के खाते मे 15 लाख रूपये देने का किये गये झूठे वादों पर कार्यवाही किये जाने, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियां बेरोजगार युवाओं को दिये जाने के झूठें वादे कर नवयुवकों को पान व चाय का ठेला लगाने का सुझाव देकर अपमानित किये जाने पर कार्यवाही के साथ प्रधानमंत्री द्वारा नौकरी का वादा पूरा किये जाने, बेतहासा मंहगाई व डीजल पेट्रोल की बढ़ती हुयी कीमतों पर रोक लगाये जाने समेत 9 सूत्रीय मांगे सामिल रही। जिसमे राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार से समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की मांग की। साथ ही मांग न पूरी न होने पर जनता के साथ किये गये विश्वासघात के विरोध मे वृहद आन्दोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर महेश द्विवेदी, राजू लोधी, राजकुमार मौर्या एडवोकेट, अमित मिश्रा नीटू, पंकज सिंह गौतम, शिवकुमार अग्निहोत्री, पीयूष दीक्षित, आशीष गौड़, कैलाश द्विवेदी, जगतपाल पासवान, शिवाकान्त तिवारी, श्रवण कुमार गौड़, मनोज घायल, विनोद द्विवेदी, पं0 रामनेरश महराज, अनुराग नारायण मिश्रा, मो0 अकरम, नसीम सिद्दकी, पंकज द्विवेदी, साहब अली, इं0 पीरजादा कासिंम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.