मोदी सरकार ने चार वर्ष मे हर वर्ग के लिए चलायी योजनायें- पचैरी

फतेहपुर। न्यूज वाणी केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का जमकरर बखान करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
शनिवार को विकास भवन स्थित सभागार मे केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी एवं कृषि राज्यमंत्री राणवेन्द्र प्रताप धुन्नी सिंह ने बताया कि केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी सरकार के बनाने के बाद गरीबों, मजदूरों व किसानों के हितों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार गरीबों को उनके अधिकार दिलाये जाने के लिए कार्य कर रही है जिसके लिए जनधन योजना के माध्यम से बिना गारंटी के लोगों के खाते खोले गये वहीं दीन दयाल योजनाओं के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होनें उज्जवला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे गरीब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्धर कराते हुए उन्हें सम्मान दिलाया गया वहीं आवास योजना के तहत सरकार गरीबों एवं वंचितों को पक्का आशियाना उपलब्ध करा रही है। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे अपनी जनहित नीतियों के बल पर फिर से नरेन्द्र मोदी के हांथों को मजबूत करते हुए भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बहुमत प्राप्त कर सरकार बनायेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, सदर विधायक विक्रम सिंह, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, रामप्रकाश गुप्ता, राम प्रताप गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.