बहराइच। खूंखार तेंदुए ने बालक सहित दो लोगों को हमलाकर घायल कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए की तलाश में कांबिग शुरू की। एक खेत में तेंदुए के छिपे होने की आशंका पर आग लगा दी जिससे तेंदुआ बाहर निकला। ग्रामीणों ने उसे पीट पीटकर मार डाला।
बहराइच वन प्रभाग के रामगांव थाने के करनाही गांव में रविवार को अपराह्न लगभग एक बजे बाग में इसी गांव निवासी राकेश कुमार गौतम पुत्र सुकई पर अचानक मादा तेंदुए ने हमला कर दिया। उसके सिर में चोटें आईं। चीख पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो तेंदुआ सिपाहीपुरवा गांव की ओर भागा। वहां से भी ग्रामीण दौड़े तो तेंदुआ ने सिपाहीपुरवा निवासी श्रवण पुत्र जमील को घायल कर दिया। घेराबंदी होते ही तेंदुआ धोबिया गांव की ओर मुड़ कर खेत में घुस गया। लोगों ने चारों ओर से खेत घेर लिया। किसी शरारती व्यक्ति ने खेत में आग लगा दी। जिससे खरपतवार में आग भड़क उठी। तेंदुआ झुलसकर बाहर की ओर भागा। उग्र भीड़ ने झुलसे तेंदुआ को घेर कर लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। इसकी भनक थाने को लगी।
एसएचओ ब्रह्मानंद सिंह अफसरों व वन विभाग के अफसरों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। सदर रेंजर डीके सिंह ने बताया कि तीन पशु चिकित्सक के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। मादा तेंदुआ की आयु लगभग तीन वर्ष है। इस इलाके में तीन वर्ष से तेंदुए का आतंक है। तेंदुआ दो वर्ष में दो बच्चों को मार चुका है। वन महकमा इस इलाके से दो वयस्क व दो शावक पूर्व में पकड़ चुका है। तेंदुआ की हत्या को लेकर वन महकमे की ओर से थाने में तहरीर दी जाएगी।