Box Office: परमाणु परीक्षण दूसरे दिन सफ़ल, इतनी हुई है कमाई

मुंबई। परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में शामिल होने के इतिहास पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये साबित कर दिया है कि इस तरह के विषय पर भी फिल्म बना कर भी बॉक्स ऑफ़िस से कमाई की जा सकती है।अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी परमाणु द स्टोरी और पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन सात करोड़ 64 लाख रूपये की जबरदस्त कमाई की है। चार करोड़ 82 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 58. 51 प्रतिशत का उछाल ले कर ये साबित कर दिया कि भारत के परमाणु इतिहास को जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। फिल्म ने अब तक 12 करोड़ 46 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को अच्छा वीकेंड मिल सकता है बशर्ते गैर-क्रिकेट प्रेमियों का रविवार को इस फिल्म को देखने का रुझान बढ़े क्योंकि आज रविवार को आई पी एल का फ़ाइनल है। देश भर में 1935 और विदेश में 270 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से भी अच्छी बढ़त मिल सकती है। वैसे को अमिताभ बच्चन- ऋषि कपूर की 102 नॉट आउट और अनुष्का की परी से अच्छी ओपनिंग मिली है।
फिल्म परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण भारत की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जिसके चलते देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में मजबूती से आ खड़ा हुआ था। कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है। भारत ने 1998 में 11 से 13 मई के बीच राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में ऑपरेशन शक्ति के नाम से दूसरा परमाणु परीक्षण किया था, जिसमें पांच परमाणु बम का टेस्ट एक्सप्लोजन किया गया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति) इस प्रोजेक्ट के हेड थे और तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परीक्षण के मसौदे पर साइन किया था। पोखरण में ही भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण भी किया था। परमाणु अपनी रिलीज़ से पहले विवादों में भी रही है। सबसे पहले परमाणु की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई। फिर इसे आगे बढ़ाकर 23 फरवरी किया गया, क्योंकि प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा पद्मावत से क्लैश नहीं चाहती थी। इसके बाद 2 मार्च की रिलीज डेट तय की गई लेकिन अनुष्का की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट फाइनल हुई। दोनों प्रोड्यूसर्स जीए एंटरटेनमेंट और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट का विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए अदालत को दखल देना पड़ा और तब जा कर फिल्म 25 मई को रिलीज़ हो पाई। इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी ने भी अहम् रोल किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.