जनपद एटा स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी, वर्ष 2000 से चोरी के मामले में वांछित चल रहा 15000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 21 सालों तक भेष बदलकर अलग-अलग शहरों में रहा छिपकर, एटा स्वाट टीम के चढ़ा हत्थे।- अदीव

एटा।दिनांक 01.06.2021 को जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 20.10 बजे थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 418/2000 धारा 381, 411 भादंवि में वांछित चल रहे 15000 रुपए के इनामिया अभियुक्त दीपक चतुर्वेदी पुत्र काविन्द्र नाथ उर्फ उपेन्द्र नाथ निवासी पूर्व पता जैन मन्दिर वाली गली कोतवाली हाथरस जिला हाथरस वर्तमान पता शुक्ला डेरी के सामने बुजुर्ग रोड डबरा थाना डबरा जनपद गवालियर जिला मध्य प्रदेश को रोडवेज बस स्टेण्ड हाथरस से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

*घटना के दौरान सह अभियुक्त*
1. अभय चतुर्वेदी पुत्र फउन्द्रनाथ चतुर्वेदी निवासी डिफेन्स कालोनी थाना पडाव ग्वालियर मध्यप्रदेश
2. अकील पुत्र जमील निवासी मौ0 सराय थाना देहलीगेट अलीगढ़
3. मौ0 सकील पुत्र सरीफ निवासी सराय किला देहली गेट जनपद अलीगढ़
4. गोपीचन्द्र पुत्र रौशनलाल निवासी जंगलगढी थाना देहली गेट जनपद अलीगढ
5. विजय अरोरा पुत्र मूलचन्द्र निवासी बिछुआ थाना व कस्वा हाथरस, हाथरस
6. ओमी पुत्र जानकी प्रसाद निवासी जैन मंदिर वाली गली कस्वा व थाना हाथरस
7. संजू पुत्र जानकी प्रसाद निवासी जैन मंदिर वाली गली कस्वा व थाना हाथरस
सभी अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुके हैं, वर्तमान में जमानत पर हैं।

*महत्वपूर्ण तथ्य*
1. अभियुक्त दीपक थाना जलेसर से चोरी के मामले में करीब 21 वर्षों से लगातार वांछित चल रहा था।
2. अभियुक्त द्वारा दिनांक 19.12.2000 को 3000 किलोग्राम पीतल के बने हुये घुंघरु, घंटे तथा मन्दिर के अन्य सामान जो ट्रांसपोर्ट हेतु अग्रवाल धर्मशाला कस्वा जलेसर पर रखे जहाॅ यह देखभाल का कार्य करता था, इसी की शह पर सह अभियुक्तों द्वारा मिलकर चोरी की गयी थी।
3. अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था, घटना में एक टाटा 407 (डीसीएम) प्रयुक्त की गई थी, जिस पर अभियुक्त दीपक चालक/क्लीनर का कार्य भी करता था।
4. अभियुक्त दीपक पर दिनांक 21.08.2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 15000 रूपये का पुरूष्कार घोषित किया गया।
5. अभियुक्त लगातार अलग-अलग जनपदों में हुलिया बदलकर पुलिस से 21 सालों तक पहचान छुपाकर बचता रहा।
6. अभियुक्त द्वारा घटना को अन्जाम देने के उपरान्त ही जनपद हाथरस को छोड़ दिया गया था।
7. स्वाॅट टीम एटा द्वारा मुखबिर की सूचना पर जब अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये ग्वालियर म0प्र0 में दबिश दी गई तो वहाॅ पता चला कि दीपक कुछ देर पहले ही ग्वालियर से हाथरस अपने चाचा से मिलने गया है, स्वाॅट टीम द्वारा तत्काल वापस हाथरस आकर अभियुक्त को बस स्टैण्ड हाथरस से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री अनुज चैहान
2. है0का0379 वीरेन्द्र सिंह
3. है0का0444 नरेन्द्र सिंह
4. है0का0 731 अभिषेक कुमार
5. का0 1213 उमंग
6. का0 606 विष्णु कुमार
7. का0 1205 तेजवीर सिंह
8. का0 988 ग्रीश यादव

_*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को 15000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।*_

Leave A Reply

Your email address will not be published.