जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान में पिछड़ चुकी सरकार:प्रदेश प्रवक्ता-ज़ाहिद मुख्तार

 

दैनिक न्यूज़ वाणी
यमुनानगर ब्यूरो।भाजपा सरकार की राष्ट्रव्यापी कुप्रबंधन एवं नकारात्मक भूमिका के चलते कोरोना महामारी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। अब केन्द्र सरकार की टीकाकरण की ढुलमुल नीति के तहत टीकाकरण की धीमी गति और विभिन्न मूल्य निर्धारण पद्धतियों ने देश में एक और बड़ा संकट पैदा कर दिया है।यह शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने कहे उन्होंने कहा कि टीकाकरण में भारत जनसंख्या के आधार पर अन्य देशों से काफी पीछे है। इसके अतिरिक्त टीकों की अलग-अलग कीमतों ने पहले से ही महामारी से जूझ रही राज्य सरकारों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। हर तरफ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का माहौल बना रहा प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री की टीकाकरण पर नीति और नियत का देश में उपहास का विषय बना हुआ
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विशेषज्ञों ने कोविड-19 की तीसरी घातक लहर की भविष्यवाणी कर दी है, तो ऐसे समय में केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उम्र सीमा की पाबंदी को हटाकर सभी देशवासियों का नि:शुल्क सार्वभौमिक टीकाकरण कराये। परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने देश में मुफ्त सार्वभौमिक टीकाकरण प्रदान करने की अपनी जिम्मेदारी को पूर्णतया त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं लोकप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी ने हर मोर्चे पर करो ना बीमारी से लड़ने के लिए समय-समय पर केंद्र सरकार को चेताया है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने पूरे प्रदेश में जिस प्रकार कोरोना से पीड़ित एवं प्रभावितों की सुरक्षा और उचित स्वास्थ्य के लिए सरकार को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराया और वही पार्टी के संगठन के स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ व्यापक तालमेल बनाकर करोना पीड़ितों की हर संभव मदद करके एक उदाहरण पेश कियाउन्होंने बताया कि
नि:शुल्क सार्वभौमिक टीकाकरण की मांग को लेकर 04 जून, 2021 को प्रदेश के समस्त जिलों के उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जायेगा। प्रदेश के सभी सम्मानित कॉन्ग्रेस जन वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में इस दिन कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रव्यापी इस अभियान में पूरी तरह से पिछड़ चुकी सरकार अपनी जवाबदेही और उत्तरदायित्व की भूमिका को समझते हुए जनता में सुरक्षा एवं विश्वास पैदा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.