कांग्रेसियों ने डाॅक्टर के पी सिंह की परामर्श से खुटला मे गरीबों को बाँटी कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट_मुन्ना बक्श
बाँदा । राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की के द्वारा भेजी गई कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट को कल वार्ड खुटला में प्रदेश सचिव व बांदा प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह जी के उपस्थिति में डॉक्टर के पी सेन जी के सलाह से उन अति गरीब लोगों को दी गई जिनको पूर्व मेंऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही थी ,जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, मेडिसिन किट में सेवन की विधि लिखी है ,सारी दवा इम्यून सिस्टम बढ़ाने वाली हैं, इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, आइसोलेशन उपचार किट को शहर के सभी वार्डों में उपलब्ध संख्या के आधार पर अति गरीब व्यक्तियों को डॉक्टर की सलाह से वितरित की जाएंगी, मेडिसिन किट को पाकर गरीब व्यक्तियों ने राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के इस सेवा कार्य की ढेर प्रशंसा की ,कांग्रेस पार्टी का यह सेवा कार्य जिसमें मास्क वितरण, सेनीटाइजर वितरण व आइसोलेशन किट का वितरण लगातार जारी रहेगा, कार्यक्रम में शहर उपाध्यक्ष अशोक चौहान जी, छेदीलाल धुरिया जी, अशोक वीर चौहान जी ,अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष वहीद अहमद जी, राजेंद्र प्रजापत जी, तोताराम गहरवार जी, शहर महासचिव शब्बीर सौदागर जी, डॉक्टर के पी सेन जी, वार्ड अध्यक्ष विजय लखेरा जी, पठान खान जी, उमाकांत शर्मा जी ,शहर सचिव कौशल कुमार वर्मा जी ,ज्ञानी प्रसाद सविता जी सहित पार्टी के कई सदस्य , पुष्पेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, बांदा सहित कांग्रेसीजन उपस्थित रहे ।