लॉकडाउन खुलने के बाद हापुड़ कप्तान भारी पुलिस फोर्स के साथ खुद निकले सड़कों पर_हसरत पवार

न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ में लगातार कोरोना संक्रमण में गिरावट आती जा रही है कोरोना के केस पुलिस प्रशासन की मेहनत से लगातार कम नजर आ रहे हैं पुलिस प्रशासन की दिन-रात की मेहनत रंग ला रही है अधिकारी बिल्कुल भी लापरवाही दिखाना नहीं चाहते जिस का नजारा आज सड़कों पर जगह-जगह रोज देखने को मिल रहा है।
हापुड़ को शर्तों के अनुसार अनलॉक करने के बाद एक तरफ जहां कप्तान सभी थाना इंचार्ज और पुलिसकर्मियों को भीड़ पर रोक लगाने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं थाना इंचार्ज अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए गाड़ी में लगे अनाउंसमेंट के माध्यम से दुकानदारों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी कहते हुए उनकी दुकानों के बाहर गोले बनाकर लोगों को सामान देने की बात कह रहे हैं।
हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन जगह जगह सभी थाना क्षेत्रों में दौरा कर संक्रमण पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए खुद लॉक डाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं तथा कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.