ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) द्वारा किया गया विश्व पर्यावरण दिवस में वृक्षारोपण

 

कानपुर नगर वृक्षारोपण किया गया वृक्ष लगाओ धरती बचाओ को रायपुर थाना के बगल में पार्क में लगाया वृक्ष लगाओ धरती बचाओ का संकल्प लिया रायपुरा थाने के थाना अध्यक्ष और संस्था द्वारा कई गरीब परिवार को राशन किड दिया ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) ने बताया की जिसे अपने लिए वृक्षों की छांव शीतलता चाहिए वह एक या दो वृक्ष अवश्य लगाएं उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो वर्षा है तो जल है तो मानव है हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं अतः हम वृक्षारोपण और उसके संरक्षण के लिए प्रति जागरूक रहें एक वृक्ष से ही अधिक महान परोपकारी कोई भी नहीं हो सकता है क्योंकि फल ना होने पर उपरांत भी वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं अभी वर्षा की ऋतु है इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाने चाहिए 151 पौधों का लक्ष्य किया गया उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम पहले भी इसी तरह हो चुके हैं और आगे भी वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हमारा जारी रहेगा उन्होंने कहा कि हमारी कानपुर की सभी संस्थाओं से यह अनुरोध है कि पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह करते रहना चाहिए हम लोग एकजुट होकर के कार्यक्रम करना चाहिए कार्यक्रम में मौजूद रहे थाना रायपुरवा स्पेक्टर राजकुमार एसआई ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि (सीमा) सीमा शुक्ला पूर्वी दीक्षित रोशनी केसरवानी संजू तिवारी शकुंतला शर्मा सरिता तिवारी धर्मेन्द्र गुप्ता धीरज मोहन पांडे धोनी तिवारी अंकित आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.