डलमऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी डलमऊ पुलिस से खुश होकर एसपी ने दिया 10000 का पुरस्कार _अफरोज आलम

डलमऊ पुलिस ने शानदार गुड वर्क किया है। डलमऊ पुलिस के इस गुडवर्क से डलमऊ थानेदार ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक का मान भी बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गिरफ्तार करने वाले पुलिस को दस हज़ार रुपए का पुरस्कार दिया है रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने डलमऊ कोतवाली सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन ऑल आउट के अंतर्गत डलमऊ गंगा पुल पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तगणों अनिल कुमार लोधी पुत्र गोवर्धन उम्र 20 वर्ष निवासी पुरेतोड़ी सिंह का पुरवा मजरे बासी रिहायक थाना गदागंज जनपद रायबरेली, लाल बहादुर पुत्र औसान गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी मेदनी सिंह का पुरवा मजरे मुरेठी थाना गदागंज जनपद रायबरेली, श्रीपाल उर्फ पलई लोधी पुत्र पृथ्वीपाल उम्र 24 वर्ष निवासी माफी मजरे कुरौली बुधकर थाना गदागंज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है। तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। जिनके संबंध में थाना ऊंचाहार,थाना गदागंज थाना जगतपुर व डलमऊ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगणों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक इंसाफ अली, देवेंद्र कुमार अवस्थी, संजय कुमार सिंह, हरेश, धीरज गौड़, विजय कुमार, मनीष, चंचल को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दस हज़ार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.