वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।*

*जनपद फिरोजाबाद । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वामा सारथी- उ0 प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आरआई पुलिस लाइन एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे जिनके द्वारा पौधों का पौधारोपण किया गया ।साथ ही सभी थानों व चौकियों पर भी वृक्षारोपण कराया गया जिसमें जनपद पुलिस द्वारा कुल लगभग 500 पौधे ( प्रजाति नीम, सागौन, ऑवला ,कंजी इत्यादि ) लगाये गये । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रकृति को बचाने के लिये कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगे प्रकृति बिना मानव जीवन सम्भव नहीं है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिये पेड-पौधे, जंगल, नदियाँ, झीलें, जमीन, पहाड कितने जरूरी हैं । जैव विविधता को बनाये रखने के लिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरती के पर्यावरण को बनाये रखें। ‘जैव विविधता’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- जैविक और विविधता। सामान्य रूप से जैव विविधता का अर्थ जीव जन्तुओं एवं वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियों से है। प्रकृति में मानव, अन्य जीव जन्तु और वनस्पतियों का संसार एक दूसरे से इस प्रकार जुड़ा है कि किसी के भी बाधित हाने से सभी कासंतुलन बिगड़ जाता है। इससे मानव जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
1- वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें ।
2. तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद नल/ टोंटी को बंद कर दें ।
3. बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें ।
4. कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.