न्यूज वाणी इटावा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के पक्का तालाब पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका की टीम ने पक्का तालाब परिसर की सफाई की। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान एवं ईओ अनिल कुमार के निर्देशन में शहर के पक्का तालाब पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में सफाई नायक मुस्तेहसन की टीम द्वारा साफ-सफाई कराई गई। पक्का तालाब पर प्रतिदिन सैकडों लोग सुबह व शाम को टहलने के लिए जाते है, लाॅकडाउन के दौरान लोगों का आवागमन कम हो गया था, लेकिन फिर से लोगों का आवागमन देखा जा रहा हैं। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि नगर पालिका निरंतर साफ-सफाई को लेकर सर्तकता बरत रही है, पक्का तालाब परिसर पर शहर के लोग सुबह शाम टहलने के लिए आते है जिससे इस स्थान की साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में करीब दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर सफाई नायक नरेश एवं सभासद रामसिंह उर्फ रामू भी मौजूद रहे।